देहरादून। प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा और आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा इन्तेज़ामों के लिए मुस्तैद नज़र आ रहा है। कुछ दिन पहले सोनप्रयाग में श्रद्धालु के साथ घोड़ा खच्चर संघ के लोगों की मारपीट के मामले के बाद पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए सभी ज़िलों के एसपी को चौकन्ना रहने के निर्देश जारी कर चुके हैं। इस बात को लेकर एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी मुरुगेशन ने कहा कि सभी ज़िलों के एसपी को निर्देशित किया गया है कि वे सोशल मीडिया और ह्यूमन ग्राउंड पर सतर्क और सजग रहेंऔर जहाँ से भी ऐसी सूचनाएं आती है तो वहां मौके पर पहुंचकर तत्काल रूप से वैधानिक कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सोनप्रयाग में हुई मारपीट के मामले में वैधानिक कार्यवाही की गयी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।