बडी ख़बर – मर्यादा में न रहने पर, दून पुलिस की सख्त कार्यवाही
देहरादून। ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मालदेवता व सोडा सरोली स्थिति नदी मै शराब पीने व हुड़दंग करने वाले 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, अन्य 20 व्यक्तियों का किया चालान, वसूला 9,000/- रूपये का जुर्माना।
पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत पर्यटक स्थलो पर शराब पीने वालो, हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये निदेश के क्रम में आज थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा स्वयं के नेतृत्व मे टीम गठित कर पर्यटक स्थल मालदेवता व सोडासरोली मै *ऑपरेशन मर्यादा* के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु पुनः 02 टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा पर्यटक स्थल मालदेवता व सोडा सरोली मे सार्वजनिक स्थानों, रेस्टोरेंट, होटल ढाबा व सोंग नदी मे अभियान चलाकर कर प्रभावी चेकिंग की गई। चेकिंग दौरान सोंग नदी मे शराब पीने वाले व शराब पीकर हुड़दंग करते हुये कई व्यक्ति पाये गये ।
जिस पर पुलिस टीम प्रभावी कार्यवाही करते हुये मालदेवता सोंग नदी मे शराब पीने वाले व हुड़दंग करने वाले 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 20 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट मे चालान कर उनसे 9,000/- रूपये जुर्माना वसूला गया। सभी व्यक्तियों द्वारा अपनी गलती मानी। सभी को दोबारा ऐसा न करने की नसीहत दी गई। स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा की गई। अभियान लगातार जारी है।