देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक उत्तराखंड आकर प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कर रहे हैं। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोटद्वार आकर चुनाव प्रचार को धार देने आ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के स्टार प्रचारको पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारकों का उत्तराखंड आना निरर्थक है क्योंकि भाजपा के स्टार प्रचारक अंकिता हत्याकांड का जवाब देकर नहीं जाते हैं।
उन्होंने कहा इसी तरह से आज अमित शाह का उत्तराखंड आना दुर्भाग्यपूर्ण है, कांग्रेस पार्टी के मुख्य समन्वयक राजीव महर्षि ने अमित शाह के दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के जो भी बड़े नेता उत्तराखंड आ रहे हैं अंकित हत्याकांड पर अपनी चुप्पी साधे हुए हैं। इसी तरह कांग्रेस पार्टी बार-बार भाजपा से इस सवाल को उठाते रहेगी और इसका जवाब अमित शाह को उत्तराखंड में देना होगा।