Big Breaking : 15 करोड़ की लागत से एमडीडीए बनाएगा वाटर पार्क
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण यानि की (एमडीडीए) राजधानी देहरादून में तीन जगहों पर वाटर पार्क बना रहा है। 15 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे वाटर पार्क का नजारा किसी खूबसूरत झील की तरह होगा। इसमें पर्वतीय निर्माण शैली का प्रयोग किया जाएगा। इससे इन पाकों में सास्कृतिक परंपराओं की झलक देखने को मिलेगी। खास बात यह होगी कि जहां एक और ये वाटर पार्क लोगों के लिए घूमने और टहलने का केंद्र बनेंगे, वहीं इससे भूजल रिचार्ज भी होगा।
जो राजधानी में गिरते भूजल की समस्या को दूर करेगा। वही एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि वाटर पार्क से एक़ और जहां गिरते भूजल की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी। तो वहीं दूसरी ओर इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.वाटर पार्क को एक मॉडल के तौर पर तैयार किया जा रहा है। इसके बाद इसी तरह के वाटर पार्क अन्य शहरों में भी विकसित किए जाएंगे।