टॉप न्यूज़
Trending

Big Breaking : देहरादून के कोल्हुपानी में मिला 51 mm का बम, किया गया डिफ्यूज

प्रेमनगर क्षेत्र के कोल्हुपानी में मिला बम, अधिकारी मौके पर पहुंचे

देहरादून।

बुधवार शाम  6 बजे चीता 24 द्वारा सूचना दी गयी की कोल्हूपानी क्षेत्र मे आई0एम0ए की बाउन्ड्री पिछले क्षेत्र मे 01 बम पडा है जिसपर 51 MM BOMB लिखा है । सूचना पर मै थानाध्यक्ष मय फोर्स के तुरन्त मौके पर पंहुचा तो देखा की दो सिमेन्ट के पिलरो कें बीच में बम पडा हुआ था जिसपर 51 MM BOMB लिखा है मेरे द्वारा तुरन्त फोर्स की मदद से उक्त स्थल को खाली कराते हुये श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय/ वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय, पुलिस अधीक्षक नगर महोदया तथा आई0एम0ए के अधिकारीगण को अवगत कराया गया , श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर महोदय तथा बी0डी0एस टीम को भेजा गया।

उचाधिकारीगण के निर्देशन में थाना पुलिस तथा बी0डी0एस टीम द्वारा उक्त बम को डिफ्यूज किया गया । थाना प्रेमनगर पुलिस के द्वारा मौके की संवेदनशीलता को देखते हुये किये गये त्वरित कार्य जिससे की बम फटने से होने वाली जनहानि को रोका जा सका पर क्षेत्रावासियों तथा मिडिया बन्धुओं द्वारा आभार व्यक्त करते हुये प्रशंसा की गयी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×