Uncategorizedराज्य
Big Breaking : एसटीएफ ने किया अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ , ठगी के लिए इस्तेमाल करते थे भारतीय सिम कार्ड
साइबर क्राइम पर नकेल कसते हुए एस.टी.एफ यानी स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बड़ी गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की है।
एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ ने फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले मास्टरमाइंड को हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 1816 सिम कार्ड, 2 चेक बुक, 5 मोबाइल फोन और 2 बायोमेट्रिक डिवाइस बरामद किया है। इस बात को लेकर आईजी क्राइम एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि यह पूरा गैंग पिछले एक साल से मंगलौर में एक्टिव था।
साथ ही उन्होंने कहा कि यह पूरे देश में ऐसा पहला प्रकरण है जिसमें सिम कार्ड और ओटीपी दक्षिण एशियाई देशों में भेजे जाते थे।