Big Breaking : एयर इंडिया की फ्लाइट के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी, त्रिची के ऊपर चक्कर लगा रहा विमान, 140 यात्री सवार
LIVE: एयर इंडिया की फ्लाइट के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी, त्रिची के ऊपर चक्कर लगा रहा विमान, 140 यात्री सवार
त्रिची के जिला कलेक्टर ने आजतक को बताया कि एयरपोर्ट डायरेक्टर ने जानकारी दी है कि चिंता की कोई बात नहीं है और विमान सुरक्षित तरीके से उतर सकेगा. जिला कलेक्टर ने कहा, “यह विमान अभी ईंधन खाली करने के लिए हवाई क्षेत्र के चक्कर लगा रहा है। एहतियात के तौर पर हमने एंबुलेंस और बचाव दल को स्टैंडबाय पर रखा है।
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में शुक्रवार शाम को एयर इंडिया के एक विमान का हाइड्रोलिक फेल हो गया. इसके चलते वह लैंड करने में विफल है। इस विमान में 140 लोग सवार हैं। एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया है कि विमान, जो वर्तमान में त्रिची के आसपास मंडरा रहा है, के 45 मिनट में लैंड करने की उम्मीद है। पायलट ने हाइड्रोलिक फेलिअर के बारे में एयरपोर्ट को सूचित किया।