पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय में छात्राओं के साथ प्राध्यापक के द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.. जिसके बाद कुलपति द्वारा आरोपी प्राध्यापक को निलंबित कर जांच के आदेश दिए है.. जांच पूरी होने तक आरोपित प्राध्यापक को कृषि विज्ञान केंद्र में अटैच किया गया है और पूरे प्रकरण की जांच विश्वविद्यालय की सेक्सुअल हैरेसमेंट एंड जेंडर जस्टिस कमेटी को सौंपी गई।
टीम सात दिनों में जांच कर जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी. पंतनगर कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की छात्राओं ने प्राध्यापक पर छेडछाड़ का आरोप लगाया था. छात्राओं की शिकायत पर बीते दिन कुलपति डॉक्टर मनमोहन सिंह चौहान ने आरोपी प्राध्यापक डॉक्टर सत्य कुमार को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच को विश्वविद्यालय स्तर पर गठित कमेटी को सौंप दी है. उन्होंने सात दिनों में जांच कर जांच रिपोर्ट कुलपति के सम्मुख प्रस्तुत करने को कहा गया है. निलंबन के दौरान उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र जाखधार अटैच किया गया है।
वही इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार किया है उनका कहा है मामला उनके संज्ञान में नहीं है ना ही उनको कोई तहरीर दी गई है तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।