Big Breaking: झूठ निकली युवती से गैंगरेप की कहानी
झूठ निकली युवती से गैंगरेप की कहानी, जानिए मामले में क्या बोल रही है नैनीताल पुलिस
हल्द्वानी। बीते दिन शहर में युवती के अपहरण और चलती कार में गैंगरेप की खबर से पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई थी। जिसके बाद तमाम तरह के सवाल उठने लाजमी थे। अब युवती से गैंगरेप मामले में नया मोड़ आया है। सूत्रों की माने तो मामला गैंगरेप का नहीं बल्कि छेड़छाड़ का है। जिसका खुलासा पुलिस जल्द कर सकती है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376 और अपहरण समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है जानकारी के मुताबिक खबरें चली थीं की हीरानगर कैंसर हॉस्पिटल के पास से शनिवार देर शाम सात बजे एक युवती का अपहरण कर चार दरिंदों ने चलती कार में कई घंटों तक शहर में घुमाया और युवती को शराब पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया।
युवती चीखती चिल्लाती रही लेकिन उसकी आवाज कार बंद शीशों के अंदर दबकर रह गई। और फिर मुखानी चौराहे पर युवती को उतारकर फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार युवती से गैंगरेप नहीं बल्कि छेड़छाड़ हुई थी, लेकिन गैंगरेप का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि युवती की तहरीर पर चार युवकों मनोज, ऋषि, आशु और सोनू नाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दीया आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जांच महिला सब इंस्पेक्टर को सौंपी और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो आज पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बताया कि पुलिस ने गौजाजाली निवासी ऋषि, मंगलपड़ाव के मनोज को गिरफ्तार किया है। और टाटा की पंच कार भी बरामद कर ली है। ऋषि सट्टा लगाने का काम करता है।