राज्य

Big Breaking मसूरी देहरादून मार्ग भूस्ख्खलन होने से हुआ बंद, दो घंटे के बाद मार्ग हुआ सुचारू, मसूरी एसडीएम का चढ़ा पारा

मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस पर भूस्ख्खलन होने से मार्ग हुआ बंद, दो घंटे के बाद मार्ग हुआ सुचारू, पीडब्लूडी बौर ठेकेदार की लापरवाही पर एसडीएम मसूरी का चढा पारा, जमकर लगाई फटकार, ओफिस में किया तलब

मसूरी। मसूरी में लगातार हो रही बारिश से मसूरी देहरादून मार्ग गालोगी पावर हाउस के पास भारी भस्खलन होने के कारण मुख्य मार्ग पर पत्थर और मलबा आने से मार्ग बंद हो गया जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। है निर्माण विभाग द्वारा तैनात जेसीबी का ऑपरेटर मौके पर न होने के कारण मार्ग को खोलने में काफी समय लग गया जिसका संज्ञान एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी ने लिया। और वह स्वयं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र पहुंचे और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई । वहीं दूसरी जेसीबी के माध्यम से मार्ग पर आये पत्थर और मलबे को हटाने की प्रक्रिया की गई जिसके करीब 2 घंटे के बाद मार्ग को सुचारू किया जा सका। वही सुरक्षा की दृष्टि से मसूरी आने वाले वाहनों को कुछ समय के लिये कोठाल गेट पर रोका गया जिससे लोगों को गलोगी पावर हाउस के पास क्षतिग्रस्त हिस्से पर पहुचने पर दिक्कत ना हो। बताया जा रहा है कि एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी ने पहाड से भूस्खलन होने से मार्ग बंद होने पर तवरीत कार्यवाही ना करने व जेसीबह के आपरेटर के मौके पर ना होने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और गलोगी पावर हाउस क क्षतिग्रस्त पहाड का ट्रीटमेंट कर रहे ठेकेदार को कल अपने कार्यलाय में तलब किया गया है ।उन्होंने कहा कि जनता को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए परंतु अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही देखी जा रही है।े स्थानीय निवासियों का कहना है गलोगी धार पर क्षतिग्रस्त पहाडी का ट्रीटमेंट के लिये सरकार द्वारा करीब 22 करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं परंतु व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है उन्होंने कहा कि उनको जैसे मालूम चला कि गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन होने से सड़क पर भारी मालवा आ गया है परंतु वहां पर जेसीबी को चलाने वाला ऑपरेटर मौजूद नहीं है जिसके बाद वह वापस देहरादून चले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×