Big Breaking: संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग की मिली लाश, पीएम में आत्महत्या की पुष्टि
देहरादून के पौश इलाके रेसकोर्स में एक नाबालिग लड़की का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है बता दें यह शव रेसकोर्स स्थित mla हॉस्टल से कुछ ही कदम दूर एक फ्लैट में रस्सी से लटका हुआ मिला |
पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, प्रथम दृष्टिगत और cctv कैमरों का अवलोकन करने के बाद इस मामले को पुलिस द्वारा आत्महत्या बताया जा रहा है हालांकि लड़की के परिजनों ने इस मामले पर हत्या की आशंका जताई है।
अब किस वजह इस लड़की की मौत हुई है यह पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगा
आपको बता दें मात्र 15 साल की यह लड़की बिहार की मूल निवासी बताई जा रही है , देहरादून में यह विक्रम लूथरा नामक व्यक्ति के यहां घरेलु काम किया करती थी।
एक नाबालिग को काम पर रखने और इसी बीच उसके आत्महत्या करने की वजह से लूथरा परिवार भी फिलहाल शक के घेरे में हैँ और पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है
देहरादून ssp अजय सिंह के अनुसार इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, वही शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएग।
वही इस मामले पर अब राजनीति होती हुई भी नजर आई क्योंकि कांग्रेस के कई बड़े नेता लड़की के घर पर पहुंचे और उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार का लॉयन ऑर्डर फेल हो चुका है और लगातार विपक्ष विधानसभा में भी हंगामा करता हुआ नजर आता है लेकिन लॉ एंड ऑर्डर सुधारने का नाम नहीं ले रहा है इतना ही नहीं बल्कि लड़की के परिवार वालो ने भी एमएलए हॉस्टल के सामने हंगामा काटा।