टिहरी। टिहरी जिले के सीमांत विधानसभा घनसाली के बाल गंगा तहसील के अंतर्गत पडने वाले बुढाकेदार तिनगढ़ तोली कोट मे पिछले दो दिनों में भारी बारिश ने तांडव मचाया जिससे गांव खतरे की जद में आ गए है। जिसके बाद आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा प्रवाहित लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना।
वही घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं पूरा पूरा बिरंगना क्षेत्र बालगंगा क्षेत्र आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है जिन गांवों में भूस्खलन हो रहा है उन गांव का सरकार द्वारा विस्थापन किया जाना चाहिए।
देश में डबल इंजन की सरकार है और पिछले कई वर्षों से ग्रामीण विस्थापन की मांग कर रहे हैं मगर सरकार इस औरकोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है जिसका खामियाजा आज लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि सरकार सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों को न्यूनतम राशि दी जाती है अगर मानकों में बदलाव नहीं होता है तो सरकार को आपदा प्रभावितों को विशेष राशि देनी चाहिए। साथ ही उनका कहना है कि आने वाले सत्र में कांग्रेस द्वारा विस्थापन और पिछड़ा क्षेत्र के मुद्दे उठाए जाएंगे।