Big Breaking: ट्रिपल मर्डर केस का किया खुलासा, प्रेम प्रसंग के चलते दिया वारदात को अंजाम
राजधानी देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र के बड़ोवाला में कूड़े के ढेर में से तीन शव मिलने का पुलिस ने खुलासा किया है। एक महिला और उसके दो बच्चों को मारने की इस तिहरे हत्याकांड की घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सभी थानों से गुमशुदाओं की लिस्ट मंगवाई गई।
इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। आरोपी हसीन उत्तरप्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है। आरोपी देहरादून में फर्नीचर फैक्ट्री में काम करता है।
मृतका रेशमा से पिछले दो सालों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी हसीन पहले से ही शादीशुदा था। मृतिका रेशमा शादी करने और साथ रहने का दबाव बना रही थी। इसलिए उसने पीछा छुड़ाने के लिए रेशमा और उसके दो बच्चे आयत और आयसा का 25 जून की रात को कत्ल कर दिया और बड़ोवाला इलाके में कूड़े के ढेर में तीनों के शवों को फेंक दिया।