राज्य
Big Breaking: विधि विधान के साथ बंद हुए बद्रीनाथ धाम के कपाट
भू बैकुंठ नगरी बद्रीनाथ धाम के कपाट अब 6 माह के लिए शीतकालीन हेतु बंद हो चुके हैं आपको बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार रात्रि 9:07 पर विधि विधान अनुसार बंद कर दिए गए इसी कड़ी में बद्रीनाथ धाम में 20 हजार से अधिक तीर्थ यात्रि कपाट बंद होने के गवाह बने।
आपको यह भी बता दें कि इस बार बद्रीनाथ धाम को हजारों कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया था जिस कारण नारायण धाम और भी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा था, बताते चलें कि 18 नवंबर यानी कि आज देव डोलिया योग बद्री पांडुकेश्वर तथा जोशीमठ के नरसिंह बद्री मैं प्रस्थान करेगी , बता दे कि अब शीतकालीन पूजाएं योग बद्री पांडुकेश्वर तथा जोशीमठ के नरसिंह बद्री में शुरू हो जाएगी।