देहरादून पहुंचे बॉलीवुड स्टार अरबाज खान ने विशिष्ट प्रतिभा धारियों को किया सम्मानित
देहरादून। राजधानी देहरादून में आज की शाम यादगार रही. क्योंकि मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2023 का शानदार आगाज वीरभूमि और देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ. इस सम्मान समारोह में सबसे पहले उत्तराखंड के उन वीरों का सम्मान किया गया जिन्होंने इस देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. इस अवार्ड सेरेमनी में समाज के तमाम बुद्धिजीवी, समाजसेवी और पत्रकारिता से राब्ता रखने वाले लोगों के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2023 के आयोजक दिलशाद खान जी ने कहा कि वह पिछले 15 सालों से मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड ऑर्गेनाइज करते आ रहे हैं. वह समाज के बुद्धिजीवी व्यक्तियों, समाजसेवियों वरिष्ठ पत्रकारों और देश के वीर शहीदों को नमन करते हैं. इस बार इस अवार्ड सेरेमनी को द्रोण नगरी देहरादून में किया जा रहा है. मुंबई हलचल इस बार उत्तराखंड के 51 लोगों को सम्मानित कर रहा है. जिनमें मुंबई हलचल ने देहरादून की चार ऐसी महिलाओं को ढूंढ निकाल कर सम्मानित किया है जो रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है. उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सेलिब्रिटी गेस्ट श्री अरबाज खान जी, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गण और सभी सम्मानित अवार्डियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
मुंबई से देहरादून पहुंचे मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2023 के सेलिब्रिटी गेस्ट श्री अरबाज खान ने कहा कि उन्हें दूसरी बार देहरादून आने का मौका मिला है. और वह अपने आप को बड़ा गौरांवित महसूस कर रहे हैं कि उनके हाथों देश के वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का मौका मिला।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील उनियाल गामा मेयर देहरादून, अभिनव थापार जीआर.के जैन जी, मैडम रजनी रावत जी, मौजूद रहे।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी अभिनव थापार जी ने उत्तराखंड के अमर शहीदों को सैल्यूट किया और मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2023 के आर्गेनाइजर दिलशाद खान जी के द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सराहना की और आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा मुंबई से आए दिलशाद खान जी ने देहरादून शहर में घूमकर चार ऐसी महिलाओं को ढूंढा जो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं. यह महिलाएं वाकई इस अवार्ड की असली हकदार हैं।