देहरादून। देश एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खाद्य मसालों में विख्यात गोल्डी उद्योग समूह का ‘गोल्डी देहरादून विक्रेता-वितरक सम्मेलन’ का आयोजन स्थानीय होटल ती अमीरतम में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन कम्पनी के निर्देशक सुदीप गोयनका द्वारा गणेश पूजन व दीप प्रज्वलन करके किया गया।
सुपर वितरक श्री ऋषि आहूजा जी ने कार्यक्रम में पधारे सभी वितरक का स्वागत करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि गोल्डी की प्रगति में हमारे, विक्रेताओं, हलवाई और कैटरर्स आदि सभी का पूरा सहयोग मिला है. तभी गोल्डी ग्रुप के उत्पाद कानपुर जैसे शहर से निकलकर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं। कम्पनी शीघ्र ही अपनी नई ईकाई से उत्पादन क्षमता को तीन गुना करने जा रही है. जिससे बाजारों में गोल्डी उत्पादनों को उपलब्धता को और विस्तार मिलेगा।
कार्यक्रम में श्री सुदीप गोयनका जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि कम्पनी ने विशिष्ट मसालों की 500 ग्राम पैकिंग को आकर्षक पैकिंग में लांच किया है। साथ ही वर्तमान मार्केट को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने अपनी अचार व हींग की रेंज के साथ साथ अब सॉस की पूरी रेंज की पैकिंग में अभूतपूर्व परिवर्तन किया है। वन वन नूडल्स जो कि राईस ब्रान ऑयल से बना हुआ है, उपभोक्ताओं द्वारा बहुत पसन्द किया जा रहा है। हाल ही में इसके नये वैरियेन्ट चिकन मसाला एवं वेजीटेबल मसाला भी बाजार में उतारे जा चुके हैं। साथ ही नये उत्पाद के रूप में जिंजर गार्लिक पेस्ट व छौका तड़का मसाला, सोयाबड़ी मसाला और राजमा मसाला को भी लान्च किया गया। ज्ञात हो गोल्डी मसाले ने भारत के सुप्रसिद्ध बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को ‘ब्रांड अम्बेस्डर’ है, जिससे गोल्डी ग्रुप काफी चर्चा में है। सलमान खान भारत के बेहत लोकप्रिय एक्टर हैं, उनको जोड़ना कम्पनी की मार्केटिंग का अहम हिस्सा है वो युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं।
कम्पनी के एच. आर. हेड डॉ. नमन सक्सेना ने बताया कि वर्ष 1980 में स्थापित गोल्डी उद्योग 43 वर्षों के अन्तराल में एक वट वृक्ष के रूप में विकसित हो चुका है। कानपुर से प्रारम्भ होकर आज गोल्डी के उत्पाद सम्पूर्ण भारतवर्ष के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी धाक जमा चुके है। भारतीय रसोईघरों की शान एवं शुद्ध जायके की पहचान माना जाने वाला गोल्डी ब्राण्ड आज बेहतरीन स्वाद व उत्तम गुणवत्ता का प्रतीक बन चुका है। विगत 43 वर्षों के सफर में गोल्डी उद्योग समूह ने कई उपलब्धियाँ अर्जित की है।
रीजनल बिक्री प्रबन्धक श्री कपिल देव जी ने बताया गोल्डी समूह को कई बार केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। गोल्डी को आईएसओ 22000 2018 का प्रथम प्रमाण पत्र प्राप्त होने का गौरव मिला। हाल ही में इकोनॉमिक्स टाईम्स द्वारा गोल्डी को BEST BRAND 2020 का एवार्ड, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा BEST ENTREPRENEUR एवार्ड प्रदान किया गया है। समूह ने अपनी शाखाओं का विस्तार देश के विभिन्न राज्यों में किया है। जिसमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, झारखण्ड, वेस्टबंगाल, असम, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, जम्मू व कश्मीर व हिमाचल प्रदेश शामिल है। देश की सीमाओं को पार करते हुए गोल्डी के उत्पाद आज आस्ट्रेलिया, थाईलैण्ड, अमेरिका, सैशेल्स, तंजानिया, मलेशिया एवं अरब देशों में फैल चुके हैं।।
कार्यक्रम का सफल संचालन क्षेत्रीय विक्री अधिकारी श्री एम.एस. अधिकारी ने किया। कार्यक्रम में देहरादून सम्भाग के वितरकों ने भाग लिया।