राज्य

महापौर सुनील उनियाल गामा ने किया फिजिक्स वाला के ऑफलाइन सेंटर का शुभारंभ

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ‘फिजिक्स वाला’ कोचिंग सेंटर की शुरुआत हो चुकी है अभी फिलहाल एक इंफो कोचिंग सेंटर की शुरुआत की गई है, लेकिन अक्टूबर माह तक ‘फिजिक्स वाला’ राजधानी देहरादून में अपने ‘विद्यापीठ’ ऑफलाइन कोचिंग सेंटर को शुरू करने जा रहा है. अपने विद्यापीठ ऑफलाइन कोचिंग सेंटर की घोषणा करने के साथ ही ‘फिजिक्स वाला’ के रीजनल हेड ने 200 करोड रुपए की छात्रवृत्ति छात्रों को देने की बात भी कही है. इसको लेकर फिजिक्स वाला की तरफ से छात्रों के रजिस्ट्रेशन भी किए जा रहे हैं. यह परीक्षा ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी।

यह कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के साथ ड्रॉपर्स के लिए भी होगी, जो जेईई या नीट की तैयारी करने के इच्छुक हैं. यह स्कालरशिप परीक्षा 1, 8 और 15 अक्टूबर को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और ऑनलाइन मोड में छात्र 1 से 15 अक्टूबर तक परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा के लिए पंजीकरण पीडब्ल्यू वेबसाइट, ऐप या निकटतम ऑफ़लाइन विद्यापीठ सेंटर पर 15 अक्टूबर, 2023 तक कराया जा सकता है. परीक्षा के परिणाम 20 अक्टूबर, 2023 को घोषित किए जाएंगे. साथ ही यह पेन इंडिया लेवल की प्रतियोगिता परीक्षा होगी।

आपको बता दें ‘फिजिक्स वाला’ को असली पहचान कोरोनाकाल में मिली, जिस वक्त लोग अपने घरों में कैद थे बाजार बंद थे कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद हो चुके थे. ऐसे में ‘फिजिक्स वाला’ के फाउंडर ‘अलख सर’ ने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ना शुरू किया. शुरुआती दौर में काफी कठिनाइयों का सामना उन्हें करना पड़ा लेकिन धीरे-धीरे लाखों की तादाद में बच्चे उनसे ऑनलाइन कोचिंग लेने लगे. सोशल मीडिया पर उनका एक अलग ही रुतबा है।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फिजिक्स वाला एक यूट्यूब चैनल था. कोरोनाकाल के बाद लाखों बच्चों ने फिजिक्स वाला से अपने ऑफलाइन कोचिंग इंस्टिट्यूट बनाने की बात कही इसके बाद ‘विद्यापीठ’ के नाम से ‘फिजिक्स वाला’ ने देशभर में अपने तमाम कोचिंग इंस्टिट्यूट धरातल पर उतारे. ‘फिजिक्स वाला’ की पहुंच भारत के 98% क्षेत्रों में है. ‘फिजिक्स वाला’ अपने 61 यूट्यूब चैनलों के माध्यम से 8 स्थानीय भाषाओं में 31 मिलियन से अधिक छात्रों को मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर भारत के शैक्षिक परिदृश्य को नया आकार दे रहा है. 2014 में एक यूट्यूब चैनल से शुरू होकर 2020 में पीडब्ल्यू कंपनी और 2022 में यूनिकॉर्न बनने का मुकाम हासिल किया. आज पीडब्ल्यू के पास पीडब्ल्यू ऐप पर 10 मिलियन से अधिक पेड् छात्र हैं. यहां पर 22 से अधिक परीक्षाओं की तैयारियां कराई जाती है और देश भर में इसके 67 तकनीक-सक्षम ऑफ़लाइन विद्यापीठ सेंटर्स और 16 पाठशाला (हाइब्रिड) सेंटर्स हैं।

उत्तराखंड अपडेट से बातचीत करते हुए ‘फिजिक्स वाला’ के रीजनलहेड रंजीत जी ने कहा, “कोविड के बाद शिक्षा का नया रूप विकसित हुआ है. छात्र अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से सीखने का फायदा उठाना चाहते हैं. ‘फिजिक्स वाला’ का विश्वास है कि हाइब्रिड दृष्टिकोण अपनाकर आगे बढ़ा जा सकता है. हम शहरों में तकनीकी-सक्षम ऑफ़लाइन विद्यापीठ सेंटर्स खोलकर छात्रों को उनके ही कस्बों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना चाहते हैं. जिससे उन्हें दूर दूसरे शहरों के शिक्षा केंद्रों में जाने की जरूरत न पड़े. हमारी लक्ष्य छात्रों को और अधिक सपोर्ट देना है. पीडब्ल्यू इंजीनियरिंग व चिकित्सा की पढ़ाई करने के लिए बच्चों के सपनों को पूरा करने में मदद करता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×