Big Breaking : मुंबई से केदारनाथ की यात्रा पर नंगे पांव निकला एक युवक
रुड़की। गौ संरक्षण को लेकर एक युवा मुंबई से उज्जैन और फिर केदारनाथ की यात्रा पर नंगे पांव निकला है। रुड़की पहुंचने पर युवक ने बताया आज उसकी यात्रा को तीन महीने 4 दिन का समय हो गया है और केदारनाथ जाना है। इस युवा के चेहरे पर थोड़ा सा भी थकावट नहीं दिख रही है।
उसके मन में सिर्फ एक लक्ष्य है वो गौ संरक्षण को लेकर केदारनाथ पहुंचे।।उसने बातया कि गौ को सड़कों पर लोग आवारा छोड़ते हैं और वो सड़क पर किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं इसलिए गौ को संरक्षण करना मेरे मन में विचार आया और लोगों को संदेश देने के लिए यात्रा पर निकल पड़ा हू और यात्रा पूरी करने के बाद जब वह घर पहुंचेंगे तो एक गौशाला खोलने का भी निर्णय उन्होंने लिया है।।युवा संकेत ने बताया कि वह पूरे दिन पैदल चलता है और रास्ते में किसी से लिफ्ट तक नही लेता है।।रात में मंदिर ढाबों में रुककर फिर अगले अपनी यात्रा शुरू करता है।