राज्य

नंदप्रयाग में 6600 केवी की लाइन दे रही दुर्घटनाओं की न्योता

नंदप्रयाग। नगर पंचायत नंदप्रयाग वार्ड के मुन्याली क्षेत्र में वर्षों से हिमऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड के 6600 kv की लाइन दुर्घटना को दे रहा हैं न्योता डर के साये में जी रहा गरीब परिवार घर छोड़ने को मजबूर पीड़ित परिवार कही बार शिकायत करने के बाद भी हिमऊर्जा कम्पनी नही ले रही सुध लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करने की कर रहे मांग घर से मात्र 5 मीटर की दूरी पर हवा में झूल रहा हाइटेंसन लाइन।निवर्तमान सभासद संजय कंडेरी ने करवाई ना होने पर हिमऊर्जा के खिलाफ आंदोलन की दी धमकी ।करवाई ना होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पीड़ित परिवार के साथ करेंगे कंपनी का घेराव।कुछ वर्ष पहले एक युवक की उसी हाईटेंशन लाइन से हुई मौत बरसात में लाइन से घर मे दौड़ता है करंट 1 मवेसी भी उसकी चपेट में आया था सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है हिमऊर्जा कंपनी।विगत 6 माह पहले चमोली में स्थित एसटीपी नमामि गंगे के साइट प्रोजेक्ट में 16 लोगों की जान गई थी जिसमे विद्युत विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई थी अभी भी स्थानीय प्रशाशन इतनी बड़ी घटना bhiके बाद भी सुध नही ले रही है स्थानीय सभासद ने कहा की ये हाईटेंशन लाइन भी बड़ी घटना को निमंत्रण दे रही है जिससे परिवार को बड़ा खतरा बना हुआ है।

                                    रिपोर्ट : संजय कंडेरी, चमोली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×