टॉप न्यूज़राज्य

नंदप्रयाग नंदा नगर रोड मंगरोली के पास अवरुद्ध, टूटा 150 गावों का संपर्क

बरसाती मौसम आते ही पहाड़ों में जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। पहाड़ों का टूटना नदियों का उफान पर आना जिनसे कई परकार के हादसे हो जाते है। एक और जहा आज उत्तरकाशी के पुरोला और बडकोट में बदल फटने के बाद भारी तबाही हुई तो वही दूसरी नंदप्रयाग नंदा नगर रोड मंगरोली के पास अवरुद्ध हो गया है 150 गाँवो का संपर्क मार्ग कटा कल रात भारी बरसात के कारण नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग जगह जगह अवरुद्ध हो रहा है जिससे लोग जान जोखिम में डालकर आर-पार कर रहे हैं विभाग और ठेकेदार एक जेसीबी के भरोसे मार्ग खोलने की कोशिश कर रहे है।

सभासद संजय कंडेरी ने किया जिलाप्रशासन से पुकलैंड की मांग एक जेसीबी के भरोसे रोड खुलने का इंतज़ार कर रहे है लोग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×