युवा

NSAT-2023 (NARAYANA SCHOLARSTIC APTITUDE TEAST) का 18वीं संस्करण का उद्घाटन

देहरादून के जीएमएस रोड स्थित नारायणा’ कोचिंग संस्थान का ‘NSAT-2023 (NARAYANA SCHOLARSTIC APTITUDE TEAST) का 18वीं संस्करण का उद्घाटन समारोह निदेशक श्री कवित कुमार के द्वारा कराया गया।

नारायणा’ के निदेशक श्री कवित कुमार जी ने जानकारी दी कि इस ‘NSAT के माध्यम से चयनित बच्चों को 1 करोड़ की Cash prize व 50 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर कराई जा रही है, जिसमें सभी बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। पिछले वर्ष इस परीक्षा में लगभग 2.5 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

उन्होने यह भी बताया की ‘NSAT-2023 अक्टूबर माह की 1, 15 और 29 तारिख को Offline तथा 8 से 12 को Online माध्यम में होगी। जिसके लिए नामांकन शुरु हो चुका है। ऐसे विद्यार्थी जो आय की कमी के कारण अपना इंजिनियरिंग व मेडिकल में भविष्य नही बना पाते है उन सभी विद्यार्थियों के लिए यह ‘NSAT बहुत कारगर साबित होगा

नारायणा’ के निदेशक कवित कुमार ने कहा कि इस संस्थान के द्वारा सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की आई.आई.टी व मेडिकल की कोचिंग दी जायेगी, जिसके लिए नारायणा’ देश भर में विख्यात है। निदेशक, ‘कवित कुमार गणित के एच.ओ.डी. भी है, इस संस्थान से जुडने वाले सभी विद्यार्थी अब देहरादून में रहकर ही इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी नारायणा’ में कर सकेगें, जिसके लिए ‘नारायणा’ ने ‘NSAT-2023’ का शुभांरभ किया है ताकि विद्यार्थियों को इस परिक्षा के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान की जा सकें। इस उपलक्ष में निदेशक महोदय ने जानकारी दी की जो विद्यार्थी इस परिक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक है वो अपना नामांकन करा कर Online / Offline दोनो माध्यम से परीक्षा दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×