UBT Cares foundation संस्थान के सदस्यों ने पर्यटक स्थल शिखर फॉल में सफाई कर जागरुकता का संदेश दिया , हर रविवार करते है सफ़ाई खोल रहे गंदगी करने वालों की आँखें
देहरादून । रोजाना की भागदौड़ और व्यस्तता से निकल कर पिकनिक पर जाना सदैव ही रोमांचकारी होता है। देवभूमि उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन का केंद्र माना जाता है। प्रत्येक वर्ष लाखो पर्यटक भारी संख्या में उत्तराखंड के अनेक दर्शनीय स्थलों की यात्रा करते है। लेकिन राज्य के पर्यटक स्थलों में घूमने आने वाली भीड़ प्लास्टिक की पॉलीथिन, डिस्पोजेबल और अन्य कचरों को गंदगी के रूप में इधर उधर फेंक देती है।
उत्तरांखड में पर्यटकों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। लेकिन इसका सकारत्मक पक्ष यह है, कि धीरे धीरे समाज जागरूक हो रहा है। उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में स्वछता की इस मुहीम के लिए अब कई संस्थाए लोगो को जागरूक कर रहे है।
इसी क्रम में रविवार को UBT Cares Foundation द्वारा हर रविवार की तरह आज शिखर फॉल मे स्वच्छता अभियान चलाया गया।
आयोजक मनीष रतूड़ी,प्रज्वल जोशी, पीयूष बिष्ट के नेतृत्व में उनके साथ संस्था के 60 – 70 सदस्य मौजूद रहे सभी ने काफ़ी उत्साह के साथ सफ़ाई में अपना योगदान दिया, सैकड़ों की तादाद में कुढ़े के बोरे इकट्ठे किए, स्थानीय लोगों ने भी इस मुहिम में अपना सहयोग दिया और पूरी टीम की प्रशंसा भी की।
संस्था के आयोजक मनीष रतूड़ी ने पर्यटक स्थलों में घूमने और पिकनिक मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों से अपील की है, पिकनिक मनाकर वापस जाते समय उनके द्वारा प्रयोग की गयी प्लास्टिक की पॉलीथिन,प्लास्टिक के डिपोजेबल ग्लास, प्लेट समेत अन्य कचरों का उचित निस्तांतरण करें।