यूपी के मुख्य सचिव के रूप में दुर्गा शंकर मिश्रा ने कार्यभार संभाला, बोले-यूपी को आगे बढ़ाएंगे
यूपी के मुख्य सचिव के रूप में दुर्गा शंकर मिश्रा ने कार्यभार संभाला
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से देश मे 28 लाख लोगों को जोड़ा गया है। यूपी में 8 लाख लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया है। इसमें और तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा। अपने अफसरों की टीम के साथ और बेहतर काम करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
‘यूपी को हर क्षेत्र में प्रथम राज्य बनाएंगे’
उन्होंने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से भी यूथ महिला को निर्भर करने के काम को आगे बढ़ाएंगे। मुख्य सचिव ने कहा, ‘मैं कह सकता हूं कि पिछले कुछ सालों में बेहतर काम किया गया है। अफसरों के साथ अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा करूंगा। मेरा लक्ष्य यूपी को हर क्षेत्र में प्रथम राज्य बनाने का है।’