देहरादून। स्वच्छ दून सुंदर दून की परिकल्पना को साकार करने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में देहरादून नगर निगम की ओर से जागरूकता विगत एक अप्रैल से स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज समापन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए।
सीएम धामी ने न केवल श्रमदान किया बल्कि उन्होंने मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। सीएम धामी ने कहा कि यह अभियान आज भले ही समापन की ओर है लेकिन स्वच्छता का अभियान लगातार जारी रहेगा और इससे देश–विदेश से आने वाले लोग यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएंगे। मुख्यमंत्री धामी ने नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, पूर्व मेयर और बीजेपी विधायक विनोद चमोली सहित तमाम नेता और आलाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में नगर निगम स्वच्छता कर्मचारी, एनसीसी कैडेट स्कूली छात्र भी मौजूद रहे। नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।