चमोली। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ों में रास्ते हो रहे है। वही चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग विभिन्न जगहों पर मलवा आ जाने की वजह से बंद हो जा रहा है। इन दोनों पागल नाला, भनेरपानी ,नंदप्रयाग, चमोली के पास बाजपुर में बारिश के चलते अक्सर बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो जा रहा है ।वही नंदप्रयाग में सुबह से बंद राष्ट्रीय राजमार्ग को कार्यदाई संस्था के द्वारा सुचारू कर दिया गया है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
बता दे जिले में अभी तक171 सड़क मार्ग मलवा आ जाने की वजह से बंद हो गए थे जिनमें से 135 सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया है और 36 सड़क मार्ग अभी भी बंद चल रहे हैं जिनको खोलने का काम लगातार संस्थाओं के द्वारा किया जा रहा है।
पॉप