सूबे के मुख्या पुष्कर सिंह धामी अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम धामी 26 जुलाई को दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां दिल्ली सदन में रात्रि विश्राम करेंगे। वही 27 जुलाई को पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। नीति आयोग की बैठक में सीएम धामी राज्य के तमाम प्रस्तावों को रखेंगे। वहीं 28 जुलाई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में भी शामिल होंगे।
बता दें कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 27 जुलाई को दिल्ली में नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल बैठक होने जा रही है। नीति आयोग की इस बैठक में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में ‘विकसित भारत@2047’ दस्तावेज पर चर्चा की जाएगी। नीति आयोग की बैठक से उत्तराखंड को बड़ी उम्मीदें है। यही वजह है कि हाल ही में सीएम धामी ने नीति आयोग के प्रस्ताव को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा किया थाm जिसके तहत उत्तराखंड का एक बिंदु मॉडल है, उसी को नीति आयोग की बैठक में रखा जाएगा।
सीएम धामी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से राज्यों को उनकी जनसंख्या के आधार पर ही तमाम योजनाएं दी जाती हैं। ऐसे में नीति आयोग की बैठक में ये विषय रखा जाएगा कि उत्तराखंड की जनसंख्या भले ही सवा करोड़ हो, लेकिन प्रदेश में फ्लोटिंग जनसंख्या काफी ज्यादा है। क्योंकि, प्रदेश में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु चारधाम के दर्शन करने पहुंचते हैं. साथ ही कांवड़ यात्रा पर भी बड़ी संख्या में कांवड़िए आते हैं।
इसके अलावा अन्य पर्यटक भी पूरे साल पर्यटन स्थलों पर आते हैं. जिसके चलते राज्य की जनसंख्या के मुकाबले कई गुना ज्यादा लोगों के लिए भी अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करना पड़ता है। ऐसे में नीति आयोग के सामने यह प्रस्ताव रखा जाएगा कि फ्लोटिंग पॉपुलेशन के आधार पर उत्तराखंड राज्य को योजनाओं का लाभ दिया जाए।