ले ली पूरी किस्तए नहीं बनवाया आवास
नींव तक नहीं खोदी गईए पीडी डीडी शुक्ला ने जताई नाराजगी,पीडी ने की हैंसर के अहरा गांव में विकास कार्यों की जांच
वॉयस ऑफ शताब्दी
धनघटा। जिले के परियोजना निदेशक डी डी शुक्ला ने शनिवार को हैसर विकास क्षेत्र के अहरा गांव में पहुंचे। वहां जांच के दौरान यह मामला सामने आया कि गांव के दो लोगों की आवास की पूरी किस्त आ गई हैए लेकिन लाभार्थी ने घर बनवाना तो दूर अभी नींव ही नहीं खोदी थी। इस बात पर डीडी शुक्ला बहुत ही नाराज दिखाई दिए।
अहरा गांव निवासी राम परीक्षा सिंह ने जिले के उच्चाधिकारियों को गांव के विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत की थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को पीडी डीडी शुक्ला ने अपनी टीम के साथ गांव में जांच करने पहुंचे। इंटरलॉकिंग खड़ंजे को केवल मिट्टी डालकर कार्य कराया गया है। जिसकी जांच के लिए तकनीकी सहायक को जिम्मेदारी सौंपी। इस जांच टीम के साथ खंड विकास अधिकारी अमरेश सिंह चौहानए एडीओ पंचायत शिवकुमार त्रिपाठीए ग्राम प्रधान निलेश सिंहए हेमंत मिश्रा सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
आवास जांच के लिए टीम का गठन
अहरा में जांच के दौरान यह बात सामने आई कि ग्राम पंचायत में कुल 41 प्रधानमंत्री आवास दिया गया है। जिसमें से कुछ आवास पूर्ण हैं। तो कुछ ऐसे आवास भी मिले जो अधूरे बने हुए हैं। इस ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी किशन तथा नबी जान को आवास की दोनों किस्त दे दिया गया है। लेकिन आवास निर्माण के लिए नींव तक नहीं खोदी गई है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए पीडी ने खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में टीम का गठन किया जो सोमवार को जांच करेगी तथा अपनी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को सौंपेगी।