आखिर कब होंगे नगर निगम के चुनाव, दिसंबर में खत्म होने वाला कार्यकाल
पिछले 5 वर्षों में नगर निगम देहरादून द्वारा जनता का बनाया गया बेवकूफ धरातल पर नहीं हुए जारी
देहरादून। उत्तराखंड में नगर निगमों का कार्यकाल दिसंबर माह में खत्म होने जा रहा है लेकिन सरकार अभी चुनाव कराने के मूड में नहीं दिख रही है। कभी परिसीमन कभी वार्डों में चल रहे कार्यों पूरे न होने को लेकर चुनाव की घोषणा नहीं हो पा रही है।
वही जब इस मुद्दे पर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बंगा से बात की गई तो उन्होंने कहा की सरकार से हाई कोर्ट ने देरी करने का जवाब मांगा है सरकार स्पष्ट करें की आखिर चुनाव ने देरी का कारण क्या है। साथ ही उन्होंने कहा की चुनाव में देरी से जनता को नुकसान हो रहा है जनता को हर 5 साल में मेयर व पार्षद चुनने का अधिकार है साथ ही उन्होंने ये भी कह की नए पार्षद आते हैं तो वह अपना काम जोरो से करते हैं और वार्ड के कार्यों को नगर निगम मेयर साहब के आगे रखते हैं और उसे पूरा करवाते हैं। वही बाट करे पिछले 5 सालो को तो इस कार्यकाल में नगर निगम द्वारा जनता को बेवकूफ बनाया गया और जनता का कोई भी काम धरातल पर नहीं किया गया है शायद इसलिए चुनावों को उनके तय समय पर नहीं कराया जा रहा है। चुनाव आयोग को चुनाव की प्रक्रिया तेज करके जल्द से जल्द चुनाव कराने चाइए। जनता का वोट बहुत अमूल्य है उसे समय पर करने दिया जाए। इस मौके पर व्यापारी सुरेश गुप्ताz राजेश मित्तल, राम कपूर, अजीत सिंह, शेखर कपूर, चमन लाल, राजेंद्र सिंह घई, राजेंद्र सिंह नेगी, मनोज कुमार, राहुल मेहंदी, योगेश भटनागर, वाधवा भूरा भाई, इमरान आमिर खान, राहुल शर्मा, प्रवीण बांगा आदि मौजूद रहे।