लक्सर नगर स्थित खंड विकास कार्यालय परिसर में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 24 से 30 अगस्त तक योजित “सशक्त बहना-उत्सव योजना” के तहत प्रदर्शनी आयोजित की गई और इस योजना के उपलक्ष में महिलाओं द्वारा विकास खंड कार्यालय परिसर में विक्रय प्रदर्शनी लगाई गई।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन मैनेजर नीलम सैनी के मुताबिक इस विक्रय प्रदर्शनी का आयोजन कुल 3 कलस्टर के उत्पादों के तहत किया गया है जिसमें स्थानीय ग्रामीणों के रूप में ग्राहक भी खरीदारी करने के लिए पहुंचे वंही कुल 10 महिला समूहों द्वारा विक्रय प्रदर्शनी के तहत स्टॉल स्थापित किए गए जिनमें से 5 स्टॉल ग्रामीणों की आवाजाही संबंधित स्थान पर लगाए गए हैं जबकि 5 खंड विकास कार्यालय परिसर में लगाए गए हैं वंही इस दौरान महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित हल्दी सहित अन्य घरेलू मसालें और राखियों के अलावा अन्य जन जरूरतों के सामान भी देखे गए !